Daesh NewsDarshAd

खेल रत्न अवॉर्ड लेने से वंचित रह जायेंगी मनु भाकर ? क्या है मामला....

News Image

भारत की चर्चित शूटर मनु भाकर से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. याद दिला दें कि, पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मनु भाकर ने भारत के लिए 2 मेडल जीते थे. लेकिन, अब खबर है कि, मनु भाकर का नाम खेल रत्न अवॉर्ड मिलने वाले एथलीटों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, ना तो नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और ना ही खुद मनु भाकर ने इस अवार्ड के लिए आवेदन किया था. बता दें कि मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड भारत में किसी स्पोर्ट्स एथलीट को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार है.

इधर, TOI के मुताबिक, मनु भाकर का परिवार पद्मश्री पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहता था, जो भारत में चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. पद्मश्री पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों के लिए दिया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कुछ सूत्रों ने बताया, "मनु भाकर पद्मश्री पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहती थीं, लेकिन किसी को उनके माता-पिता को बताना होगा कि इसकी प्रक्रिया अलग होती है. यदि मनु ऐसा करना भूल गई हैं तो NRAI को उनकी ओर से आवेदन करना चाहिए."

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, एनआरएआई के अध्यक्ष कलीकेश नारायण सिंह ने इस विषय पर सफाई देते हुए कहा कि, "आवेदन करना एथलीट की जिम्मेदारी है. फिर भी जब हमने देखा कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है तो हमने खेल मंत्रालय से संपर्क साधा और मांग करके कहा कि मनु भाकर का नाम खेल रत्न पुरस्कार सूची में होना चाहिए." बताते चलें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और हाई-जम्प के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम भी खेल रत्न के लिए अनुशंसित किया गया है. ऐसे में मनु भाकर का नाम शामिल नहीं होने से कई तरह के विवाद हो रहे हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image