Join Us On WhatsApp

क्या दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेंगे मोहम्मद शमी ? आ गया अपडेट !

Will Mohammed Shami go to Australia for the second test? Upd

पर्थ में पिछले दिनों भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिला था. ऑस्ट्रेलिया को हरा कर भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में अपडेट आ गया है भारतीय टीम के पॉपुलर खिलाड़ी मोहम्मद शमी से जुड़ी हुई. मोहम्मद शमी की बात करें तो, वे इन दिनों बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 

बता दें कि, सीरीज का पहला मुकाबला हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की. अब दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसमें उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी होगी. लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक, शमी दूसरे टेस्ट में भी भारत का हिस्सा नहीं होंगे. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, मोहम्मद शमी ने दो हफ्ते पहले रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलकर पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी. इससे पहले वह करीब एक साल तक इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर रहे थे. वापसी करते ही शमी ने कहर बरपाया और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में 7 विकेट चटकाए. 

शमी को लेकर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा था कि ,मैनेजमेंट उन पर नजर बनाए हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया आने के लिए नहीं कहा गया. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहता है कि शमी मैच फिटनेस पर काम करें. बता दें कि, टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला. मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा तेज गेंदबाज के रूप में नजर आए. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp