पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा एक बार फिर काफी तेज है। कहा जा रहा है कि निशांत खरमास बाद पार्टी में एंट्री कर सकते हैं और उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। इस बीच निशांत कुमार अब राजनीतिक कार्यक्रमों में भी नजर आने लगे हैं। राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति ने एक बार फिर इस हवा को बल दे दिया है कि वे वाकई राजनीति जॉइन करने वाले हैं।
दरअसल निशांत कुमार बीती रात राजधानी पटना के चिकित्सक एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन सिंह के आवास पर आयोजित एक पारिवारिक भोज में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ परिवार के कुछ सदस्यों के साथ ही कहलगांव के विधायक शुभंकर मुकेश, IGIMS के चिकित्सक डॉ बिंदे कुमार, डॉ प्रतिपाल सिंह, डॉ अमेश कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - नीतीश की JDU में घर वापसी करेंगे RCP सिंह? लंबे समय तक अलग रहने के बाद की तारीफ और...
निशांत कुमार का यह फोटो सामने आने के बाद अब एक बार फिर से राजनीतिक महकमे में चर्चा तेज हो गई है कि निशांत खरमास के बाद अपने समर्थकों को बड़ी खुशखबरी देने वाल वाले हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय से ही निशांत के राजनीति में आने की मांग पार्टी नेता और कार्यकर्ता उठा रहे हैं। इस मामले में हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी निशांत कुमार के सामने ही कहा था कि पार्टी के नेता और हम भी चाहते हैं कि वे जल्दी से कमान संभालें। इस मामले में निशांत कुमार को खुद ही निर्णय लेना है और हम चाहेंगे कि वे जल्दी से निर्णय लेकर राजनीति में सक्रिय हो और पार्टी को आगे बढायें।
यह भी पढ़ें - मेंढक हैं राज ठाकरे, मुंबई चुनाव को लेकर बिहार में क्यों गर्म हो गई सियासत?