Join Us On WhatsApp

क्या कैंसिल हो जायेगा ऑस्कर 2025 ? दर्द से जूझ रहा लॉस एंजिल्स

Will Oscars 2025 be cancelled? Los Angeles struggling with p

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, इस साल यानि कि 2025 में होने वाले ऑस्कर को लेकर संभावना जताई जा रही है कि, यह कहीं ना कहीं कैंसिल हो सकता है. इसी के साथ 96 वर्ष में ऐसा पहली बार होगा जब एकेडमी अवॉर्ड को कैंसिल किया जाएगा. वहीं, अवॉर्ड के कैंसिल होने की वजह लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग है, जिसने तबाही मचाई हुई है और अब ऑस्कर के लिए भी खतरा बन गई है. अब तक लॉस एंजिल्स दर्द से जूझ रहा है.

बता दें कि, जब साल 2021 में पूरी दुनिया लॉकडाउन में थी, तब भी अवॉर्ड सेरेमनी को रद्द करने के बजाय दो महीने के लिए टाल दिया गया था. हालांकि, टॉम हैंक्स, एम्मा स्टोन, मेरिल स्ट्रीप और स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे सितारों की अगुआई में ऑफिशियल एकेडमी अवॉर्ड अब LA में हालातों की निगरानी कर रहा है, ताकि तय किया जा सके कि शहर में तबाही के कारण सेरेमनी को रद्द करने की जरूरत है या नहीं. इस आग की वजह से इस सेरेमनी को संभावित रूप से रद्द करने के लिए एक सीक्रेट 'आकस्मिक रणनीति' को प्रेरित किया है. पिछली बार ऐसी रणनीति 9/11 के बाद लागू की गई थी. बता दें कि, अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था. 

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की माने तो, अब नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल क्रेमर और एकेडमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'हम सभी आग के प्रभाव और हमारे समुदाय में इतने सारे लोगों को हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं. अकादमी हमेशा से फिल्म उद्योग को एकजुट करने वाली शक्ति रही है और हम कठिनाइयों का सामना करते हुए एक साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' लॉस एंजिल्स क्षेत्र में आग अभी भी सक्रिय है, इसलिए फिल्म अकादमी ने अपने सदस्यों के लिए नामांकन मतदान की अवधि भी शुक्रवार तक बढ़ा दी है. नामांकन की घोषणा उसी सुबह की जानी थी. तो वहीं, 97वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2 मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित होना है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp