चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए इस बार अधिकार पाकिस्तान को दिया गया है. जिसके बाद से यह मुद्दा लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है और सोशल मीडिया के जरिये इससे जुड़ी खबरें भी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार खो सकता है. दरअसल, इस ट्रॉफी का आयोजन मुश्किल में पड़ गया है. देश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के कारण श्रीलंका ए टीम ने अपनी वनडे सीरीज बीच में ही रद्द कर दी.
बता दें कि, यह घटनाक्रम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वर्चुअल बैठक से पहले सामने आया है, जहां इस टूर्नामेंट के आयोजन पर चर्चा होनी है. इधर, न्यूज एजेंसी आईएएनएस के सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा चिंताओं के कारण चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से हटाई जा सकती है. कई देशों ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर सवाल भी उठाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हो सकता है.
उधर, मंगलवार को श्रीलंका-ए टीम ने राजनीतिक अस्थिरता के कारण अपने बचे दो वनडे मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिससे इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के पाकिस्तान के प्रयासों को बड़ा झटका लगा. वहीं, भारत ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. भारत ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है. भारत पहले से ही इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल बनाने की मांग कर रहा है. अब श्रीलंका ए टीम का दौरा रद्द होने से पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की मेजबानी और भी मुश्किल हो गई है.