भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर प्लेयर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा में मैच ड्रॉ होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संन्यास की घोषणा की. आर अश्विन ने 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत कर दिया है. बता दें कि, इस ऐतिहासिक करियर में उन्होंने 700 से अधिक विकेट, 4 हजार से अधिक रन और 6 शतकीय पारी भी खेलीं. लेकिन, लोगों के मन में यह सवाल अब उठने लगा है कि, संन्यास की घोषणा करने के बाद क्या वह अब आईपीएल में खेलेंगे ?
आर अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा कि, "यह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय प्लेयर के तौर पर मेरा आखिरी दिन है. मैं मानता हूं कि मेरे अंदर अब भी क्रिकेट की भूख बाकी है, इसलिए मैं अब क्लब लेवल क्रिकेट में ही अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करना चाहूंगा. मुझे इस सफर में बहुत मजा आया, मैंने रोहित और अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें साझा की हैं. हालांकि उनमें से कई साथी सालों पहले मेरा साथ छोड़ चुके हैं."
वहीं, अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा कि, वो केवल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. वो फ्रैंचाइजी और क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. याद दिला दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये साल 2015 के बाद पहली बार होगा जब अश्विन CSK के लिए खेल रहे होंगे. बता दें कि, अपने स्पीच में आर अश्विन ने BCCI और साथियों समेत अन्य सभी लोगों को धन्यवाद कहा.