पटना: कभी सीएम नीतीश के खास रहे आरसीपी सिंह फिर से जदयू का दामन थाम सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के एक बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक तरफ जहां सीएम नीतीश की तारीफ की तो दूसरी तरफ उन्होंने जदयू जॉइन करने के सवाल पर कहा कि यह तो आप लोग देख ही लीजियेगा कि क्या होता है।
दरअसल बीते दिनों पटेल समाज की तरफ से आयोजित संक्रांति मिलन समारोह में सीएम नीतीश और आरसीपी सिंह दोनों ही पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने जब उनसे बात की और पूछा कि आज सीएम नीतीश और आप दोनों इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं यह महज संयोग है या क्या है? इस सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश जी जितना मुझे जानते हैं और हम उनको जानते हैं कोई एक दूसरे को जानता है क्या? उन्होंने बिहार में बेहतर काम किया है यह तो सब जानता ही है।
यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस के चूड़ा दही भोज में तेजस्वी को निमंत्रण नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने घुमा दिया बात...
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश जी और मेरा संबंध आज से नहीं बल्कि पिछले 25 वर्षों से है और पटेल समाज के इस आयोजन में भी मैं पहली बार नहीं आया हूँ बल्कि हर वर्ष आता हूँ तो इसमें कुछ नया कहाँ है। इसके साथ ही उन्होंने खरमास बाद जदयू में जाने के सवाल पर कहा कि यह तो आने वाला समय बताएगा और आपको सारी बातें पता चल ही जाएँगी।
बता दें कि कभी सीएम नीतीश के खास रहे आरसीपी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जदयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे। इसके बाद उन्होंने पार्टी से दुरी बनाई और भाजपा में गए लेकिन वहां जब उन्हें भाव नहीं मिला तो अपनी नई पार्टी की गठन की और फिर बाद में वे प्रशांत किशोर के जन सुराज में शामिल हो गए। जन सुराज से उन्होंने अपनी बेटी को विधानसभा का चुनाव भी लड़वाया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। अब कयास लगाया जा रहा है कि खरमास के बाद वे एक बार फिर से जदयू में जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - सांसद ने बोले असभ्य बोल तो JDU-BJP ने लिया आड़े हाथों, कहा 'सामने आ ही गया संस्कार....'