Daesh NewsDarshAd

दूसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर आयेंगे शुभमन गिल ? इंजरी पर खुद ही दिया अपडेट

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं, इस मैच में कई ऐसे भारतीय क्रिकेट फैंस थे, जिन्होंने शुभमन गिल को मिस किया. दरअसल, पहले मैच में चोट लगने के कारण गिल मैच नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद अब फैंस दूसरे मैच में शुभमन गिल के खेलने का इंतजार कर रहे हैं. लगातार शुभमन गिल के अगले मैच में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. जिसके बाद अब बड़ा अपडेट आ गया है और यह अपडेट खुद शुभमन गिल ने ही दिया है. 

दरअसल, शुभमन गिल ने शुक्रवार को नेट्स में काफी पसीना बहाया. उनकी इंजरी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शुभमन अपनी चोट पर अपडेट देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि, बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें गिल ने कहा, ''जब बल्ले पर गेंद आती है तो वह सबसे अच्छी फीलिंग होती है. मैं इसी के लिए खेलता हूं. मैं चोट लगने के बाद शुरुआत कुछ दिनों तक निराश था. पर्थ ही इकलौता ऐसा वेन्यू था जहां पहले मैं खेल चुका था. मैं भी वहां खेलना चाहता था. लेकिन हम मैच जीते, इससे खुश हूं. हमें लग रहा था कि बैटिंग के दौरान हल्का दर्द हो सकता है. लेकिन सब कुछ उम्मीद से ज्यादा बेहतर रहा.''

बता दें कि, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. शुभमन इस मुकाबले से वापसी कर सकते हैं. इस मैच में अभी भी काफी वक्त है. गिल तब तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी इससे पहले प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ एक वॉर्म-अप मैच खेलेंगे. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेल सकते हैं. याद दिला दें कि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह से हराया था. टीम इंडिया ने यह मैच 295 रनों से जीता था. भारत ने पांच मैंचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image