पटना: मकर संक्रांति पर्व को लेकर बिहार की सियासी गलियारों में भी दही चूड़ा का भोज शुरू हो गया है। इस पक्ष विपक्ष के नेता एक साथ बैठ कर दही चूड़ा के साथ ही गुड़ और तिलकुट का आनंद ले रहे हैं वहीं इस भोज के साथ ही राज्य में नई सियासी खिचड़ी पकने की भी बात कही जा रही है। सिया ही कुछ देखने को मिला मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर जहां आयोजित दही चूड़ा के भोज में एक तरफ सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ ही NDA के कई नेता पहुंचे तो दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव भी विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे।
सीएम नीतीश ने विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित दही चूड़ा भोज में पहुँचने के बाद स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया वहीं डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ दे कर किया। सीएम नीतीश ने विजय सिन्हा के आवास पर तिलकुट का भी स्वाद लिया और फिर निकल गए।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे CM नीतीश
तेज प्रताप भी पहुंचे
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति के भोज में राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र एवं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव भी पहुंचे। तेज प्रताप यादव का डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने स्वागत किया और दोनों नेताओं ने साथ में तिलकुट का भी आनंद लिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हमें निमंत्रण मिला था तो हम अपना धर्म निभाने आये हैं। यह पर्व त्यौहार आपसी सौहार्द्र का समय होता है तो इस अवसर पर हम विजय सिन्हा जी के आवास पर आये हैं और यह एक सुखद समय है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने NDA या भाजपा के साथ आने के सवाल पर कहा कि जो भी होगा आपलोगों को बता ही दिया जायेगा। वहीं तेज प्रताप ने अपने आवास पर आयोजित भोज में तेजस्वी यादव के आने के सवाल पर कहा कि सब कोई आयेंगे।
यह भी पढ़ें - राज्य के बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए CM नीतीश ने की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी यह व्यवस्था...
विजय सिन्हा ने दिए संकेत
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति और समभाव का धर्म है। मकर संक्रांति के बाद से लोग अपना सभी तरह का शुभ कार्य करना आरंभ करते हैं। हमलोगों का एक ही लक्ष्य है कि मिल कर बिहार का विकास करें। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप के NDA के साथ आने के सवाल पर कहा कि कह ही दिए हैं कि जो भी होगा बता दिया जायेगा तो इंतजार करिए।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और तेज प्रताप यादव
राजनीतिक मतभेद का मतलब आपसी रंजिश नहीं होता
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर चिराग के पार्टी लोजपा(रा) की सांसद शांभवी चौधरी भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति शुभ का द्योतक है। मकर संक्रांति के बाद सभी लोग अपने शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप यादव के विजय सिन्हा के आवास पर आने के सवाल पर कहा कि मैं हमेशा कहती हूँ कि राजनीतिक मतभेद का यह मतलब नहीं होता है कि हमारा एक दूसरे से व्यक्तिगत रंजिश या दुश्मनी होती है। सभी का अपना राजनीतिक सोच है उसके साथ हम राजनीति करते हैं और व्यक्तिगत रिश्तों में अगर कोई पुराने शिकवे भूल कर साथ आना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है। हम सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा नदी में नावों का नहीं होगा परिचालन, प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था...
पटना से दक्षा प्रिया की रिपोर्ट