एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2025 को लेकर भी एक्साइटेड हो रहे हैं. लगातार कौन खिलाड़ी, किस टीम की ओर से खेलेंगे, इस पर नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में खबर जांबाज बॉलर यजुवेद्र चहल से जुड़ी सामने आ गई है. बता दें कि, युजवेंद्र चहल का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने कई मौकों पर घातक गेंदबाजी की है. लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स ने चहल को रिटेन नहीं किया. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया.
लेकिन, अब चहल से जुड़ी दिलचस्प खबर सामने आयी है. दरअसल, चहल लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ रहे. वे 2014 से 2021 तक आरसीबी के लिए खेले. लेकिन इसके बाद राजस्थान ने खरीद लिया. चहल एक बार फिर से आरसीबी में जा सकते हैं. दरअसल फैंस ने सोशल मीडिया पर मॉक ऑक्शन किया. इसमें चहल को आरसीबी के द्वारा खरीदने का दावा किया गया. चहल को 12 करोड़ रुपए में मिलने की उम्मीद जताई गई.
बता दें कि, यह आधिकारिक ऑक्शन नहीं था. यह सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा ही आयोजित किया गया. इसको लेकर एक्स के हैंडल आरसीबीयंस ऑफीशियल ने वीडियो शेयर किया है. चहल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से सैलरी के रूप में 6.50 करोड़ रुपए मिल रहे थे. जबकि आरसीबी 2021 में 6 करोड़ रुपए दे रही थी. चहल ने अभी तक 160 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 205 विकेट झटके हैं. चहल का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. वहीं, इसके बाद अब यजुवेंद्र चहल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.