Daesh NewsDarshAd

क्या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ऑर्गेनाइज़ होगा ओपन टॉप बस परेड ?

News Image

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद जश्न का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा. ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल लगातार उठ रहे थे कि, T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जिस तरह से ओपन टॉप बस परेड और ब्लॉक बस्टर शो ऑर्गेनाइज़ किया गया था, तो वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी क्या इसी तरह जश्न मनाया जाएगा. हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर आ गई है. दरअसल, जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ अपने-अपने घर लौट आए और टी20 विश्व कप 2024 की तरह कोई विक्ट्री परेड नहीं रखी जा रही है.

बता दें कि, न ही ओपन बस परेड होगी और नहीं वानखेड़े स्टेडियम में हुए जश्न जैसा कोई इवेंट. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि, 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हो रहा है. खिलाड़ी अपने-अपने घरों में थोड़ा आराम करेंगे. फिर अपनी IPL टीमों से जुड़ेंगे. भारत ने 12 साल बाद 50 ओवर का बड़ा खिताब जीता है, लेकिन समय की कमी के चलते BCCI और खिलाड़ी कोई बड़ा जश्न नहीं मना पाएंगे. याद दिला दें कि, अमेरिका और कैरेबियन में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने मरीन ड्राइव और फिर वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया था.


जानकारी के मुताबिक, कई IPL टीमें प्री-सीजन कैंप शुरू कर चुकी हैं. बाकी टीमें भी जल्द ही अपनी तैयारी शुरू करेंगी. मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या हैं. ये वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेंगे, टीम के अधिकतर खिलाड़ी कैंप में हैं. मोहम्मद शमी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस महीने की शुरुआत में अपना प्री-सीजन कैंप शुरू किया था. श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं तो वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा कोलकाता नाइटराइडर्स से हैं. इधर, ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस, विराट कोहली आरसीबी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स, रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image