भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. 6 दिसंबर को दूसरा मैच होने वाला है और इससे पहले कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा था. इस बीच अब खबर सामने आ गई है कि, दर्शक भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच नहीं देख पायेंगे. दरअसल, ये एक आश्चर्यचकित करने वाली खबर सामने आ गई है. द एज की रिपोर्ट की मानें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान अब दर्शक टीम इंडिया की प्रैक्टिस नहीं दिख सकेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब प्रैक्टिस सेशन में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है.
वहीं, द एज की रिपोर्ट में कहा गया है, कल यानि कि मंगलवार लगभग 5,000 प्रशंसक भारत के नेट सत्र में शामिल हुए और उनमें से कुछ ने अपमानजनक टिप्पणियां कीं. इसलिए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के बाकी दौरे के लिए क्लोज़ डोर में अभ्यास सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इसका एलान नहीं किया है. बता दें कि, 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट होगा, जो एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर पूरी दुनिया के नजरे टिकी हैं. पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा पर सभी की नजरे हैं. उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. साथ ही बूम-बूम बुमराह पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूट सकते हैं. खैर, मैच को लेकर फैंस की ओर से बड़े ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.