Join Us On WhatsApp

क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रद्द हो जायेगा चौथा टेस्ट, क्या है संभावना ?

Will the fourth test between India and Australia be cancelle

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रहे हैं. एक-एक मैच दोनों टीम ने जीता है तो वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा. इसके बाद अब चौथे मैच की बारी है. कुल मिलाकर देखें तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे टेस्ट मैच को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं. यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जायेगा, जो कि 26 दिसंबर को होगा. हालांकि, खबर यह भी है कि, चौथा टेस्ट मैच रद्द भी हो सकता है. दरअसल, चौथे टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, मेलबर्न में मैच से पहले काफी बारिश हो रही है. मेलबर्न का मौसम फिलहाल मैच के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा. रिपोर्ट के मुताबिक यहां रविवार को भारी बारिश हुई है. हालांकि मैच गुरुवार से खेला जाना है. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, एकूवेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेलबर्न में सोमवार को भी बारिश की संभालना है. इस दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को बारिश की उम्मीद कम है. वहीं गुरुवार भी कम बारिश की संभावना है. गुरुवार को औसत तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अच्छी बात यह है कि इस दिन फिलहाल ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं लग रही है.

इधर, मेलबर्न में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए टीम इंडिया खूब पसीना बहा रही है. अगर गुरुवार को बारिश हुई तो यह मैच आगे बढ़ सकता है. अगर बारिश न रुकी तो मैच रद्द भी किया जा सकता है. टीम इंडिया के कई टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. इसी साल भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट मैच खेला जाना था. लेकिन लगातार दो दिन की बारिश के बाद मैच रद्द कर दिया गया. बता दें कि, आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाने वाला है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp