Join Us On WhatsApp

बारिश की दखलबाजी से तीसरा मुकाबला हो जाएगा रद्द ? भारत-इंग्लैंड के बीच भिडंत आज

Will the third match be canceled due to rain interference? C

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है. ऐसे में अब तीसरे मुकाबले की बारी है. जानकारी के मुताबिक, तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडिमय में खेला जाएगा. वहीं, 2 मैच जीतने के बाद यदि तीसरा मैच भारत जीत लेता है तो, इस सीरीज पर टीम कब्जा जमा लेगी. लेकिन, इस बीच मौसम बिगड़ने को लेकर भी चर्चा हो रही है. जिसके बाद सवाल है कि, क्या मैच रद्द हो जाएगा ?
बता दें कि, सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में फैंस को बारिश के कारण किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे ही राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में भी बारिश का कोई खतरा नहीं दिख रहा है. एक्यूवेदर के मुताबिक, मुकाबले के दिन यानी आज (28 जनवरी) मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब और न्यनतम तापमान 15 डिग्री के करीब रह सकता है. बता दें कि, राजकोट का मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला होगा.

इधर, टीम इंडिया शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरे मैच में भी जीत हासिल कर लेती है, तो सीरीज मेन इन ब्लू के नाम हो जाएगी. वहीं इंग्लिश टीम खुद को सीरीज में बरकरार रखने के लिए तीसरा टी20 हर हाल में जीतना होगा. याद दिला दें कि, सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की थी, जबकि दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2 विकेट जीत अपने खाते में डाली थी. तो वहीं, आज मुकाबले में क्या होता है, यह देखना होगा.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp