Patna- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सत्र की शुरुआत में सभी सदस्यों का सदन में स्वागत किया. यह सदन 29 नवंबर तक चलेगा.
सत्र की शुरुआत में विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्वाचित हुए विधायक बेलागंज की मनोरमा देवी इमामगंज की दीपा मांझी, रामगढ़ के अशोक सिंहको शपथ दिलाई गई.
सदन की शुरुआत में सदन के नेता नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अधिकांश मंत्री और विधायक शामिल हुए.
सदन ने दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी.