वैशाली: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस के साथ सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई है। अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को NIA की टीम ने बिहार के वैशाली में दबिश दी। NIA की टीम ने पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर में बरामद एके-47 राइफल मामले में एक अधिवक्ता के घर छापेमारी की। NIA की टीम ने हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड में स्थित एक हाईकोर्ट के वकील के घर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टीम ने सरकारी हथियार गोली, पिस्टल और पैसा बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन में ये क्या हो रहा? मसौढ़ी और घोसी के बाद यहां के MLA का विरोध
छापेमारी के दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। NIA की टीम ने अधिवक्ता के घर से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 18 गोली, चार लाख रूपये नकद और एक सरकारी बंदूक भी बरामद किया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में पिछले वर्ष एके-47 मामले को लेकर NIA की टीम पहले भी मुजफ्फरपुर और हाजीपुर समेत विभिन्न ठिकानों पर कई बार छापेमारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें - पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की पार्टी को नहीं मिला निबंधन, लाइव आ कर बताया 'अब ऐसे लड़ेंगे चुनाव...'