पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी की अनुपस्थिति में उनका पुराना आवास 10 सर्कुलर रोड खाली किया गया। इस मामले में भी अब राजनीति तेज हो गई है। सत्ताधारी दल के मुख्य प्रवक्ता एवं MLC नीरज कुमार ने राबड़ी आवास खाली किये जाने को लेकर भी सवाल उठाया है और आगे किसी भी तरह की राजनीति या अन्य विवादों की स्थिति से बचने के लिए भवन निर्माण विभाग को स्थिति साफ करने के लिए कहा है। इस संबंध में नीरज कुमार ने भवन निर्माण विभाग को एक पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें - फ़र्ज़ी कंपनियों के जाल में फंसे करोड़ों, बगहा पुलिस ने दो साइबर ठगों को पकड़ा
JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी एवं उनके परिवार की अनुपस्थिति में आवास खाली करवाया जा रहा है। मीडिया से जानकारी मिली है कि लालू-राबड़ी की अनुपस्थिति में रात में पिकअप वाहन से फूल के गमले और अन्य सामान बाहर ले जाए गए हैं। भवन निर्माण इस मामले में स्पष्ट करे कि किसकी अनुमति से उनके आवास में पिकअप वाहन ले जाया गया और जो फूल तथा गमले निकाले गए हैं वह भवन निर्माण विभाग की तरफ से लगाये गए थे या क्या है। नीरज कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि भवन निर्माण विभाग के पास माननीयों को उपलब्ध कराये जाने वाले आवास में उपलब्ध कराये गए सारी सुविधाओं का अभिलेख मौजूद रहता है, उससे मिलान कर पूरी स्थिति सामने रखी जाये।
नीरज कुमार ने कहा कि उक्त आवास में दो दो पूर्व मुख्यमंत्री रह रहे थे जो कि उन्हें वर्ष 2006 में ही आवंटित किया गया था। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग अभी ही अभिलेख से सारी चीजों का मिलान कर स्पष्ट कर दे ताकि बाद में किसी प्रकार का भ्रम, आरोप प्रत्यारोप और राजनीति न हो।
यह भी पढ़ें - पूर्वी चंपारण के गुरुजी का वायरल वीडियो, देखिए उन्होंने महफिल में क्या किया!