पूर्णिया: पूर्णिया एयरपोर्ट ने उद्घाटन के महज तीन महीने के अंदर ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पूर्णिया एयरपोर्ट दरभंगा एयरपोर्ट को छोड़ते हुए आगे निकल गया है। शुरुआत से लेकर 12 दिसम्बर तक इस एयरपोर्ट से 50 हजार यात्रियों ने यात्रा की है जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस उपलब्धि को लेकर पूर्णिया एयरपोर्ट ने भी जश्न मनाया और आने वाले दिनों में बेहतर सेवा का वादा किया।
इस संबंध में बात करते हुए पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि इस एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही पूर्णिया और सिमांचल इलाके में हवाई यात्रा को एक नई रफ्तार मिली है। पहले महीने में यहां से मात्र दो उड़ान सेवाएँ संचालित होती थी और यात्रियों की संख्या 2718 थी जो कि नवंबर को 32 हजार से अधिक हो गया। वहीं 12 दिसंबर तक यह संख्या 50 हजार को पार कर गया।
यह भी पढ़ें - रोहिणी को नीतीश नहीं जाना चाहिए..., मंत्री दिलीप जायसवाल ने साधा निशाना तो भावुक हो गए रामकृपाल यादव...
डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट से 12 दिसम्बर तक 54037 यात्रियों ने यात्रा की जिसमें 26695 यात्रियों का आगमन हुआ जबकि 26581 यात्रियों ने उड़ान भरी। इस दौरान कुल 296 विमानों के आगमन और उतने ही प्रस्थान के साथ 592 विमानों ने उड़ान भरी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। शुरुआत में इस एयरपोर्ट से स्टार एयर और इंडिगो ने अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सेवा की शुरुआत की थी फिर बाद में नई दिल्ली और हैदराबाद की लिए भी उड़ान सेवा शुरू की गई। वर्तमान में पूर्णिया एयरपोर्ट से प्रतिदिन 10 विमानों का परिचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में SBI ATM काट चोरों ने उड़ाये 25 लाख, CCTV फूटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस...