भारत: ISRO का LVM3-M6 मिशन केवल एक सैटेलाइट लॉन्च नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि भारत आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में कितनी मजबूत स्थिति में है। इस मिशन के जरिए BlueBird Block-2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सफलता को अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक बड़ा और अहम कदम बताया है। यह लॉन्च न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के जरिए हुआ, जो ISRO की व्यावसायिक इकाई है। इसका साफ मतलब है कि भारत अब सिर्फ अपने मिशन ही नहीं कर रहा, बल्कि दूसरी देशों की कंपनियों के लिए भी भरोसेमंद लॉन्च सेवा दे रहा है। यह भारत के लिए गर्व की बात है। BlueBird Block-2 सैटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सीधे आम मोबाइल फोन तक नेटवर्क पहुंचा सकता है। इससे 4G और 5G कॉल, वीडियो कॉल, मैसेज, इंटरनेट और स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दूर-दराज और नेटवर्क से कटे इलाकों में भी लोगों को कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें: दीपक राय गिरफ्तार, थावे मंदिर चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ाया
यह सैटेलाइट Low Earth Orbit में लगाया गया है और एक बड़े सैटेलाइट नेटवर्क का हिस्सा है। इस नेटवर्क का मकसद पूरी दुनिया में मोबाइल सेवा देना है। AST SpaceMobile पहले ही कई सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है और कई मोबाइल कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। तकनीकी रूप से भी यह मिशन खास है। BlueBird Block-2 अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। इसे LVM3 रॉकेट से भेजा गया, जो पहले चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 जैसे मिशनों में भी सफल रहा है। यह मिशन बताता है कि भारत अंतरिक्ष तकनीक में आगे बढ़ रहा है और दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है।
यह भी पढ़ें: नल-जल योजना में बड़ा एक्शन, ठेकेदार पर 20.97 लाख का जुर्माना