दरभंगा: जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के सीरनिया वार्ड संख्या-13 में एक महिला की संदिग्ध इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान लक्ष्मण साह की पत्नी अनीता देवी (40) के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही दवा दुकानदार व निजी प्रैक्टिशनर शिवजी शाह पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार, अनीता देवी को पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। चोट के बाद उनका इलाज शिवजी शाह से कराया गया। आरोप है कि दुकान संचालक ने तीन इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत बिगाड़ दी। कुछ ही देर में अनीता देवी ने दम तोड़ दिया। परिजन का कहना है कि यदि सही और समय पर इलाज होता, तो उनकी पत्नी की जान बच सकती थी। घटना के बाद आरोपी दुकान संचालक फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सरकारी सहायता की मांग की है। वहीं स्थानीय वार्ड सदस्य अनिल शाह ने कहा कि गांव में बिना डिग्री के इलाज करने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करे। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही का मामला बताया। लक्ष्मण साह, पति मृतका, ने कहा, “इलाज में लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की जान गई। डॉक्टर तीन इंजेक्शन देने के बाद फरार हो गया। हम न्याय चाहते हैं।” घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। लोग झोलाछाप डॉक्टरों पर रोक लगाने और उन्हें दंडित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। घटना ने गांव में स्वास्थ्य सुरक्षा और झोलाछाप डॉक्टरों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़े - विजिलेंस रेड: आय से अधिक संपत्ति की जांच में दरभंगा-मधुबनी में छापेमारी, विभाग में हड़कंप