Daesh NewsDarshAd

महाराष्ट्र में 4 करोड़ का साइबर फ्रॉड करने वाली आरोपी महिला बिहार से गिरफ्तार.

News Image

Desk - 4 करोड़ 6 लख रुपए की साइबर ठगी के आरोपी सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी को गोपालगंज के लोहार पट्टी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. गोपालगंज पुलिस की सहायता से महाराष्ट्र से आई पुलिस ने सोफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है क्योंकि इससे पहले सोफिया फरवरी माह में हरियाणा से गिरफ्तार हुई थी और महाराष्ट्र ले जाने के दौरान रास्ते में ही  फरार हो गई थी, उसे समय हरियाणा से महाराष्ट्र ले जा रही पुलिस की टीम को निलंबित कर दिया गया था.

 मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोफिया पर पुणे में 4 करोड़ 6 लाख रुपये की साइबर ठगी का आरोप है। उस पर न्याति इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट्स कंपनी से धोखाधड़ी कर 4 करोड़ 6 लाख रुपये ठगने का आरोप है। कंपनी के जीएम सागर जयंतीलाल बोरा ने पुणे साइबर थाने में FIR दर्ज कराई थी। महाराष्ट्र पुलिस ने फरवरी में हरियाणा के मुरादाबाद से उसे गिरफ्तार किया था। लेकिन पुणे ले जाते समय दुरंतो एक्सप्रेस से कूदकर फरार हो गई थी। इसके बाद एक अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था। करीब 10 महीना बाद बिहार के गोपालगंज से सोफिया की फिर से गिरफ्तारी हुई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image