Daesh NewsDarshAd

प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो महिला सिपाही ने दे दी जान, पुलिस का खुलासा..

News Image

Gaya:  अग्निशमन विभाग में तैनात महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया  है। आरोपी प्रेमी पर महिला सिपाही को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है। प्रेमी राजेश कुमार नवादा जिले का रहने वाला है।

 बताते चलें कि 25 फरवरी 2025 को गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत अग्निशमन विभाग में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी 01 और शेरघाटी थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था और शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज में कराया गया। इस संबंध में शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच प्रारम्भ की गई और काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

विशेष गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि मृतक महिला सिपाही के साथ प्रेम-प्रसंग था। किंतु मैं शादी-शुदा होने के कारण शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे हम दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद परेशान होकर उसने आत्महत्या कर लिया।

 गया से मनीष रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image