Danapur :-खबर पटना के दानापुर से है, जहां पति और सौतन पर महिला की हत्या का आरोप लगा है, पुलिस मामले की छांव में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के शाहपुर थाना के मठियापुर गांव में सीमा देवी नामक एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि सीमा की हत्या उसके पति लक्ष्मण राय और उसकी सौतन ने मिलकर की है। शादी के बाद संतान नहीं होने की वजह से सीमा देवी को लगातार ससुराल में प्रताड़ना मिल रही थी.
मृतका के मायके वालों ने बताया कि सीमा देवी की शादी 2012 में लक्ष्मण राय से हुई थी। शादी के कई वर्षों बाद भी दंपति को कोई संतान नहीं हुई, जिसके बाद लक्ष्मण ने दूसरी शादी कर ली।उसके बाद से पति लक्ष्मण और उसकी दूसरी पत्नी लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, और सीमा को अपनी जिंदगी से हटना चाह रहे थे. इसलिए दोनों ने मिलकर सीमा की हत्या कर दी है.
इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि महिला की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, दानापुर भेज दिया। उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या कोई और मामला। फिलहाल जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट