Patna : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स में युवा और युवतियों ने अपनी सुंदरता को बढ़ाने और सुन्दर दिखने के लिए नाक, गाल, ओंठ, ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी के लिए पटना एम्स पहुंच रही है। बता दें कि, बीते एक महीने में चार से पांच लड़के-लड़कियां ब्रेस्ट और नाक की सर्जरी कराने आते थे। लेकिन, अब हर महीने करीब 20 से 25 लड़के और लड़कियां ब्रेस्ट और नाक की सर्जरी के लिए आ रहे हैं। साथ ही, पहले 20 साल से अधिक उम्र वाले लड़के गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी के लिए पहुंचते थे। लेकिन, अब इस सर्जरी के लिए किशोर भी अधिक आ रहे है। इस संबंध में पटना एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीना सिंह ने बताया कि, अभी पूरे भारत में स्टैटिक सर्जरी है जो आम लोग इस भाषा में कॉस्मेटिक सर्जरी कहते हैं। इसके रोगी बहुत हैं। इस तरह से हमारे एम्स में आज के समय मे कुछ सालों में देखा जा रहा है कि, स्टैटिक सर्जरी का पापुलेशन बढ़ा है।
लड़के हो या लड़कियां हो महिला हो या पुरुष हो दोनों तरह के पेशेंट आ रहे हैं। लेकिन, लड़कियां ज्यादातर आ रही है। अपने नाक के प्रॉब्लम के साथ अगर महिलाओं की बात करें तो ब्रेस्ट का साइज घटाने के लिए या अपने पेट के चर्बी को हटाने के लिए आ रहे है। ऐसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अभी फिलहाल बच्चों में देखा जा रहा है कि स्तन में हार्मोन के प्रॉब्लम के कारण दोनों तरफ के ब्रेस्ट का आकार बढ़ जाता है। इससे बच्चों में बहुत तरह से मानसिक तकलीफ होती है। वह स्विमिंग नहीं जा पाते हैं। कहीं टाइट कपड़े नहीं पहन पाते हैं। ढीले-ढाले कपड़े पहन कर कहीं जाते हैं। बाकी बच्चे उनका मजाक उड़ाते हैं। वैसे भी बच्चे अपने इलाज के लिए पटना एम्स पहुंच रहे हैं। इसका इलाज एक मशीन के द्वारा सिंपल ट्रीटमेंट से किया जा रहा।
वहीं डॉक्टर वीना ने बताया कि, आज कल वैसे मरीज भी पहुंच रहे है जो बचपन में गिरने के कारण चोट लग गई और किसी तरह से उनका नाक टेढ़ा हो गया है। साथ ही, नॉन सर्जिकल सर्जरी जो चेहरे पर किसी तरह के दाग धब्बे है। इस तरह के भी पेशेंट बहुत पहुंच रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि, खूबसूरत दिखाने के लिए चेहरे में कौन सा पार्ट प्रपोषण में है उस पर निर्धारित करता है। हालांकि, कुछ पेशेंट अभी एक या दो पेटेंट ऐसे हैं जो ऐसा महसूस करते हैं कि चेहरे का एक हिस्सा दबा हुआ है। एक तरफ कुछ उठा हुआ है। कुछ पेशेंट ऐसे आते हैं जिनके ओंठ पतला है थोड़ा मोटा चाहिए। उनको अभी देखा जा रहा है। उन्हें स्पेशल फिलर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, लोगों के चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है तो नन सर्जिकल अटॉक्स करके उनके उन झुर्रियों को खत्म करके उनके चेहरे में चमक लाई जाती है और वह जवान दिखने लगते हैं।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट