Daesh NewsDarshAd

Women’s Asian Champions Trophy 2024: Bihar में सिर चढ़ बोल रहा खेल का जादू, सब हुए क्रेजी

News Image

'हॉकी का पर्व, बिहार गर्व' इसी थीम पर महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप का आयोजन बिहार के राजगीर में हुआ. बड़े स्तर पर आयोजित हुए इस प्रतियोगिता को लेकर तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि, ये बिहार में हो रहा. ये वाकई बिहार के लिए गर्व की बात है. ऐसे में हम बता दें कि, इस प्रतियोगिता में भारत की बेटियां धमाल मचा रही हैं. एशियाई चैंपियंस ट्राफी 2024 में महिला खिलाड़ी दमदार पारी खेल कर एक नया इतिहास गढ़ रही हैं. इधर, लोगों का भी भरपूर साथ उन्हें मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग मैच देखने और महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. सबसे पहले तो बता दें कि, बिहार में जिस तरह से इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, यह अपने आप में बिहारवासियों के लिए गौरव का समय है और वहीं बात करें भारतीय खिलाड़ियों के मैच की तो, प्रतियोगिता का जिस दिन आगाज किया गया था, उस दिन भारतीय खिलाड़ियों की भिड़ंत मलेशिया के खिलाड़ियों से हुई थी और उस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.

तो वहीं अब सेमीफाइल और फाइनल की बारी है. बता दें कि, राजगीर खेल एकेडमी में चल रहे बिहार वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी मैच के पांचवें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान पर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारत ने 3-0 के स्कोर से जापान को हराया. यह भारत का लीग चरण का आखिरी मैच था, जिसमें टीम ने अपने प्रदर्शन की चमक बिखेरी और अब तक के सभी पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा है. वहीं, इस मैच में जीत पक्की कर अब भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. अब महिला खिलाड़ी सेमीफाइनल में पूरा दम-खम दिखायेंगी. सेमीफाइनल मैच में भी भारतीय टीम जापान से भिड़ेगी. इधर, भारत की महिला खिलाड़ियों की जीत देख दर्शकों में भी जोश भरपूर देखा जा रहा है. साथ ही मैच देखने के लिए बार-बार स्टेडियम में पहुंच रहे हैं.   

वहीं, मैच की बात करें तो, सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम का सामना जापान से ही होगा. यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, पांच मैचों में पांच जीत और 15 अंकों के साथ वह आत्मविश्वास से भरी हुई है. पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. लेकिन, दूसरे हाफ में भारत ने अपना दबदबा दिखाया. उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में शानदार गोल से भारत को बढ़त दिलाई. इसके बाद, टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका ने 47वें और 48वें मिनट में लगातार दो गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि, 'जापान की टीम ने शानदार डिफेंस किया, लेकिन हमने धैर्य रखा और दूसरे हाफ में पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. यह जीत हमारी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. सेमीफाइनल में हम इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. हमें पता था कि पहले हाफ में गोल नहीं हो रहा है, लेकिन हमने हार नहीं मानी और टीम ने मिलकर कमाल किया. हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका निभाई, और यही हमारी ताकत है.' भारत के लिए दीपिका ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में लगातार दो गोल किए. इस दमदार खेल के बाद खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने, 'यह जीत खास है. गोल करना हमेशा सुखद होता है, मुझे खुशी है कि मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे पाई. जब मुझे भारत की 'शेरनी' कहा गया, तो यह मेरे लिए गर्व का पल था। इससे हमें अलग ऊर्जा मिलती है.'

इस तरह से देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ी भी पूरे खुश और जोश में हैं. साथ ही सेमीफाइनल में भी इसी जीत के सिलसिले को जारी रखने की तैयारी में जुटी हुई हैं. बता दें कि, यह प्रतियोगिता ही खास मानी जा रही है बिहारवासियों के लिए. खेल के जगत में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. बिहार में कई ऐसे बड़े-बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं, जिस पर लोगों का विश्वास करना मुमकिन नहीं हो पा रहा है. मालूम हो कि, रविवार को पटना के गांधी मैदान में भी एक बड़े ट्रेलर लॉन्च के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां साउथ के दो बड़े नामचीन और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहुंची थी. पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च किया गया. जिसमें लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. तो वहीं लोगों का जोश देख दोनों कलाकार भी उत्साहित दिखें. तो वहीं बिहार के राजगीर में भी महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप का आयोजन एक इतिहास गढ़ने के बराबर है. लोग बढ़-चढ़कर मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं. अब सबकी निगाहें सेमीफाइनल मैच पर टिकी हुई है. देखना होगा कि, सेमीफाइनल मैच में जीत के सिलसिले को भारतीय महिला खिलाड़ी जारी रख पातीं है या नहीं.... 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image