पूर्वी चंपारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश भर की महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत देश भर में महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में भी IMA अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ने अपने अस्पताल में शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में दूर दराज से आये मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया साथ ही मुफ्त में दवा वितरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें - अनंत सिंह के गढ़ में गरजे तेजस्वी, देखने आई महिलाओं ने कहा 'तेजस्वी अच्छा लेकिन वोट तो..'
इस दौरान डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर वे महिलाओं का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर काफी खुश हैं।उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं खुश और स्वस्थ नहीं होंगी तब तक परिवार न तो खुश रहेगा और न ही स्वस्थ। आज देश में 16 से 24 वर्ष की युवतियों का कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण भी किया जा रहा है जो कि सरकार का महत्वपूर्ण और बहुत ही बेहतर कदम है।
यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार ने सब कर दिया है अब तेजस्वी क्या करेंगे, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस को लेकर कहा...