Join Us On WhatsApp

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश निकले सबसे आगे, अर्जुन एरिगैसी रह गए पीछे

World Champion D Gukesh came out in front, Arjun Erigaisi wa

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश की जर्नी में नई उपलब्धि जुड़ गई है. अपनी ओर से शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने सबको पछाड़ दिया और खुद सबसे आगे निकल गए हैं. दरअसल, टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर अपने अंकों की संख्या 3.5 अंक तक पहुंचा दी. इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत से यह भारतीय खिलाड़ी लाइव रेटिंग में वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया. उन्होंने हमवतन अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लियोन ल्यूक मेंडोंका के साथ ड्रॉ खेला था. 

वहीं, टूर्नामेंट में अभी आठ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी है. जानकारी के मुताबिक, गुकेश दो जीत और तीन ड्रॉ के साथ हमवतन आर प्रज्ञाननंदा और उज़्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से पीछे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. तो वहीं, प्रज्ञाननंदा ने नीदरलैंड के मैक्स वार्मरडैम के साथ ड्रॉ खेला, जबकि अब्दुसात्तोरोव ने एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी जोर्डन वान फॉरेस्ट को हराया. बता दें कि, पांचवें दौर के बाद प्रज्ञाननंदा और अब्दुसत्तोरोव दोनों चार-चार अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं, जबकि गुकेश स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ उनसे केवल आधा अंक पीछे हैं. 

इसके अलावे फेडोसीव ने अमेरिका के शीर्ष वरीय फैबियानो कारूआना को हराया. साथ ही एरीगैसी ने जहां हमवतन मेंडोंका से ड्रॉ खेला वहीं पी हरिकृष्णा भी गत चैंपियन चीन के वेई यी के खिलाफ अपने काले मोहरों से कुछ खास नहीं कर सके. इधर, चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने जर्मनी की फ्रेडरिक स्वेन के साथ ड्रॉ खेला, जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ी दिव्या देशमुख नीदरलैंड की इरविन एल 'एमी से हार गईं. वैशाली के 2.5 और दिव्या के 1.5 अंक हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp