Daesh NewsDarshAd

भारत के लिए चिंता ! अगर रोहित शर्मा हुए मैच से आउट तो ओपनिंग कौन करेगा ?

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार पारी खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की. पहले बांग्लादेश और उसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को मात देकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि, उससे पहले भारत को आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. लेकिन, इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय सामने आया है. खबर की माने तो, रोहित शर्मा ने बुधवार को कीवी टीम के खिलाफ मैच से पहले नेट सेशन में भाग नहीं लिया.

याद दिला दें कि, भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान उनको हैमस्ट्रिंग में परेशानी हुई थी. लेकिन, मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन शर्मा जी का नेट सेशन स्किप करना अच्छा संकेत नहीं है. ऐसे में हर किसी के पास एक ही सवाल है कि, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं ? और यदि वे नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह ओपनिंग कौन करेगा ?

इधर, 2 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है. दरअसल, रोहित शर्मा यदि रविवार तक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह विराट कोहली या केएल राहुल में से कोई एक खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है. हालांकि, ज्यादा चांस केएल राहुल के लग रहे हैं. क्योंकि राहुल ने भारत के लिए वनडे में पारी का आगाज कई बार किया है. हालांकि, देखना होगा कि, रोहित शर्मा ग्राउंड में उतरते हैं या फिर नहीं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image