Join Us On WhatsApp

वाह रे बिहार पुलिस! थाना से एक साथ चोरी हो गए दो ट्रक, लदा था तस्करी का माल...

एक तरफ बिहार पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ पुलिस थाना से तस्करी का सामान लदा दो ट्रक गायब हो गया. अब पुलिस ने दोनों ट्रकों की खोजबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इसमें तस्करी...

Wow, Bihar Police!
वाह रे बिहार पुलिस! थाना से एक साथ चोरी हो गए दो ट्रक, लदा था तस्करी का माल...- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: एक तरफ बिहार की पुलिस राज्य में चोरी, लूट, हत्या समेत अन्य अपराध पर लगाम लगाने के लिए जीतोड़ मेहनत करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ एक थाना से दो ट्रक की चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में उसी थाना के एक पुलिस अधिकारी ने FIR दर्ज कराई है। अब पुलिस दोनों ट्रकों की तलाश तेज कर दी है वहीं यह मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों GST चोरी कर सामानों की तस्करी के आरोप में जीएसटी अधिकारियों ने तीन ट्रक जब्त कर मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा था। इस बीच दो जनवरी की सुबह दो ट्रक थाना परिसर से गायब मिले जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस ने दोनों ट्रकों की तलाश तेज कर दी है। मामले में थाना के दारोगा उमाशंकर सिंह ने एक FIR दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें     -        मैट्रिक छात्रों के लिए बड़ी खबर! बिहार बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड

FIR में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बीते दिनों जीएसटी के अधिकारियों ने तस्करी के आरोप में तीन ट्रक जब्त कर अगले आदेश तक के लिए मोतीपुर थाना के हवाले किया था। थाना का अपना कोई सरकारी भवन नहीं है और थाना मोतीपुर चीनी मिल के पुराने भवन में चल रहा है तो उसी परिसर में सभी गाड़ियों को खड़ा किया गया था। देर रात कोहरे और अँधेरे का लाभ उठाते हुए ट्रक के मालिक चालक की मिलीभगत से ट्रक थाना परिसर से ले भागे। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि ट्रक में कुछ सामान लोड कर मुजफ्फरपुर से उत्तर प्रदेश भेजे जा रहे थे जिसका वैध जीएसटी कागजात नहीं दिखाए जाने की वजह से जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया था जिसमें से दो ट्रक थाना परिसर से गायब हो गया।

यह भी पढ़ें     -        Post Office की मासिक बचत योजना: रोज़ ₹400 बचाकर बनाएं ₹20 लाख का सुरक्षित फंड


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp