Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से यशस्वी बाहर, अब कौन लेगा उनकी जगह ?

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस की ओर से बड़े ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है कि, जसप्रीत बुमराह इस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. इसके साथ ही यशस्वी जयसवाल पर भी ब्रेक लगा दिया गया है. ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा था कि, आखिर इनकी जगह कौन लेगा ? जानकारी के मुताबिक, यशस्वी की जगह स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है. यशस्वी के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे भी टीम के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन इन्हें जरूरत पड़ने पर बुलाया जा सकता है.एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार रात बताया कि, बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह मिली है. वहीं, यशस्वी जयसवाल भी फिलहाल टीम इंडिया के साथ नहीं जा सकेंगे. उनकी जगह वरुण को मौका दिया गया है. यशस्वी, तेज गेंदबाज सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे को जरूरत पड़ने पर दुबई के लिए रवाना किया जा सकेगा. लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं.
इधर, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो, उन्होंने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी प्रभावित किया है. वरुण ने भारत के लिए अभी तक 18 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 33 विकेट झटके हैं. वे एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें भी एक विकेट लिया है. वरुण का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image