Daesh NewsDarshAd

यशस्वी ने खेली दमदार पारी लेकिन शतक से चूके, तेंदुलकर का तोड़ा एक रिकॉर्ड

News Image

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. भारत की टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया की पहली पारी का जिक्र किया जाए तो, यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली. लेकिन, शतक बनाने से चूक गए. दरअसल, उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए. हालांकि, उन्होंने एक खास रिकॉर्ड तोड़ा. क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ा है.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन यशस्वी लंबी पारी के बाद पवेलियन लौटे. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान 82 रन बनाए. यशस्वी रन आउट हुए. विराट कोहली ने 36 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 24 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.

जानकारी के मुताबिक, यशस्वी जयसवाल ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही विश्वनाम भी पीछे छूट गए. विश्वनाथ ने 1979 में 1388 रन बनाए थे. वहीं सचिन ने 2002 में 1392 रन बनाए थे. यशस्वी ने 2024 में 1394 रन बनाए. उन्होंने अब सचिन को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग टॉप पर हैं. सहवाग ने 2010 में 1562 रन बनाए थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image