पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA के नेताओं ने मंगलवार से नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है इसके साथ ही अब चुनावी सभा का भी दौर शुरू हो गया। इसी कड़ी में भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार के दो प्रत्याशियों के समर्थन में बिहार दौरे पर आयेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें -
योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजधानी पटना के दानापुर प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में पहुंचेंगे और नामांकन के बाद एक रिसोर्ट में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे सहरसा में में डॉ आलोक रंजन के नामांकन में भी शामिल होंगे और पटेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारकों में से एक हैं और जानकारी मिल रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी काफी डिमांड है। प्रत्याशी उन्हें अपने समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें -