Daesh NewsDarshAd

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग की ये भविष्यवाणी जान कर चौंक जायेंगे आप...

News Image

एक तरफ जहां आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस एक्साइटेड हो रखे हैं तो वहीं दूसरी ओर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी चर्चा बड़े ही जोर-शोर से हो रही है. लगातार यह ट्रॉफी सुर्खियों में छाई हुई है. इस बीच कई क्रिकेट के दिग्गज हैं, जिन्होंने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी रिकी पोंटिंग ने भी सीरीज को लेकर भविष्यवणी की और बताया कि उनके हिसाब से सीरीज का क्या नतीजा निकलेगा. वहीं पोंटिंग की भविष्यवणी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनलिस्ट भी तय हो गया. 

इधर, रिकी पोटिंग की भविष्यवणी लोगों को चौंका दिया है. रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की कि, मोहम्मद शमी के बगैर टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट में 20 विकेट लेना बहुत बड़ा चैलेंज होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि, वह बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के नतीजे को 3-1 के रूप में देख रहे हैं. बता दें कि, रिकी पोंटिंग का मानना है कि, मेजबान ऑस्ट्रेलिया तीन और मेहमान टीम इंडिया एक मैच जीतेगी. 

दरअसल, 'आईसीसी रिव्यू' पर बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि, "शायद मोहम्मद शमी उस बॉलिंग ग्रुप में बहुत बड़ा गैप छोड़ते हैं. उस समय (अगस्त में) कुछ अटकलें थीं कि शमी फिट होंगे या नहीं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए एक मैच में 20 विकेट लेना बड़ा चैलेंज होगा. मुझे लगता है कि मौजूदा बल्लेबाजों के साथ वे यहां काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे." आगे भविष्यवाणी को लेकर पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि पांच टेस्ट मैचों के जरिए भारत कहीं न कहीं एक टेस्ट मैच जीतेगा. लेकिन मुझे अब भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शायद थोड़ा ज्यादा व्यवस्थित, थोड़ा ज्यादा अनुभवी दिख रहा है और हम जानते हैं कि घरेलू मैदान पर उन्हें हराना बहुत मुश्किल है, तो मैं 3-1 पर कायम रहूंगा."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image