Daesh NewsDarshAd

LIVE क्रिकेट मैच अब जियो सिनेमा पर नहीं देख पायेंगे, यहां जानें पूरी जानकारी

News Image

आज यानि कि 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत हो रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी. यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. लेकिन, इस बीच आपको बता दें कि, अब लाइव मैच जियो सिनेमा पर नहीं देख पायेंगे. दरअसल, पिछले काफी समय से आप जियोसिनेमा पर या स्पोर्ट्स 18 पर आप इंडिया के होम इंटरनेशनल मैचों का लुत्फ उठा आ रहे थे, लेकिन अब इंडिया के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग दूसरी जगह होगी.

बता दें कि, इंडिया और इंग्लैंड के बीच 1st T20I मैच बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डेस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 मैच की टाइमिंग भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे है। इस मैच में टॉस साढ़े 6 बजे होगा. वहीं, अभी तक आप जियोसिनेमा पर इंडिया के घर पर खेले जाने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखते थे, लेकिन अब इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज के साथ इसका नया ठिकाना हॉटस्टार होगा. स्टार और जियो का मर्जर हो चुका है. ऐसे में क्रिकेट को पूरी तरह से जियोसिनेमा से हॉटस्टार पर शिफ्ट कर दिया गया है. 

इसके साथ ही हॉटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. अभी तक आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर मुकाबले देखते रहे होंगे, लेकिन अब फिर से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इंडिया के होम इंटरनेशनल मैचों की वापसी हो रही है. यहां भी कई भाषाओं में अलग-अलग चैनलों पर आप कमेंट्री सुन पाएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image