Join Us On WhatsApp

YouTube से मोटी रकम कमाने वाले हो जाए सावधान, अब इस तरह की Video के मिलेंगे रकम...

क्या आप भी YouTube पर AI से वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं तो हो जाए सावधान। ऐसी गलती करना आपको भारी पड़ सकता है। आज हम Youtube नियमों के बारे में बात करने जा रहे है। आपको बता दें कि, YouTube आपके लिए एक बड़ा अपडेट लाया है, जो कि 15 जुलाई से लागू होग

YouTube se moti rakam kamane wale ho jaye savdhan, ab is tar
YouTube नियमों में बदलाव- फोटो : Google Image

Desk : क्या आप भी YouTube पर AI से वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं तो हो जाए सावधान। ऐसी गलती करना आपको भारी पड़ सकता है। आज हम Youtube नियमों के बारे में बात करने जा रहे है। आपको बता दें कि,  YouTube आपके लिए एक बड़ा अपडेट लाया है, जो कि 15 जुलाई से लागू होगी। दरअसल, YouTube अपने मॉनेटाइजेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के साथ, कंपनी ओरिजिनल और हाई वैल्यू कंटेंट को ही YouTube बढ़ावा देगी।


बता दें कि, पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि काफी लोग AI से Video बनाकर अच्छी-खासी मोटी रकम कमा रहे हैं, जिससे ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए अब YouTube कंपनी अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है।


यूट्यूब अब ऐसे चैनल्स पर ताला लगाने वाली है जो एक ही वीडियो को बार-बार अपलोड करके कमाई करते हैं। कुछ चैनल्स तो सिर्फ व्यूज और ऐड रेवेन्यू के लिए दिन में दर्जनों वीडियो को पोस्ट करते हैं। जबकि, कुछ बिना किसी ह्यूमन एफर्ट और वैल्यू के पूरी तरह से AI जनरेटेड कंटेंट रहते हैं। लेकिन, अब नए नियमों के बाद इन गतिविधियों को स्पैम और आर्टिफीसियल एक्टिविटी के रूप में माना जाएगा और ऐसा करने वाले चैनल्स को डिमोनेटाइज किया जाएगा।



हालांकि, पिछले कुछ समय से देखा ये भी जा रहा है कि, लोग YouTube पर रोजाना AI का इस्तेमाल करके दर्जनों वीडियो पोस्ट करते हैं। यहां तक कि, इनमें इस्तेमाल हुई आवाज, स्क्रिप्ट और विज़ुअल का काम भी AI ही करता है। आपको बता दें कि, ये वीडियो देखने में भले ही असली लगती है, लेकिन ये पूरी तरह से AI द्वारा तैयार किए गए होते हैं। इसी को लेकर अब YT कंपनी यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और इन AI जनरेटेड वीडियो से बचने के लिए ये नई पॉलिसी लेकर आई है।


यूट्यूब ने साफ तौर पर कहा है कि, जो क्रिएटर्स खुद कंटेंट बनाते हैं, अपनी स्क्रिप्ट, आवाज और रिसर्च बेस्ड वीडियो तैयार करते हैं और दर्शकों को हाई वैल्यू कंटेंट दे रहे हैं, उनके लिए कोई बदलाव कंपनी ने नहीं किया है। वो पहले की तरह ही मोनेटाइजेशन का लाभ ले सकते हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp