भारतीय कॉमेडियन समय रैना अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. जब भी उनके शो का कोई नया वीडियो आता है तो लोगों के बीच उसका वायरल होना तय रहता है. इस बार उनके शो पर जाने-माने यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहबादिया नजर आए थे, जिन्होंने शो में माता-पिता से जुड़ा ऐसा अश्लील सवाल पूछा कि लोग भड़क उठे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.बता दें कि, अब यह मामला तूल पकड़ चुका है. साथ ही रणवीर और समय रैना के साथ शो के आयोजकों पर शिकायत दर्ज की गई है. इंडियाज गॉट लेटेंट के वीडियो को देख लोग रणवीर की आलोचना कर रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि वो इतना घटिया कैसे सोच सकते हैं ? इसी क्रम में अब इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की भी कड़ी प्रतिक्रिया आ गई है.
सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि, "कुछ बातें बहुत भद्दे तरीके से कही गई हैं और प्रेजेंट की गई हैं, जैसा कि मुझे पता चला है... यह बिल्कुल गलत है. हर किसी को फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार है, लेकिन हमारी फ्रीडम वहां खत्म हो जाती है जहां हम किसी और की फ्रीडम का एनक्रोच करते हैं. यह सही नहीं है. मेरा मानना है कि अभिव्यक्ति की भी अपनी सीमाएं होती हैं. उन्होंने यह भी कहा, "हमारे समाज ने अश्लीलता को लेकर कुछ मानक स्थापित किए हैं और अगर कोई उन सीमाओं को पार करता है, तो यह बहुत गंभीर मामला है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."