Jehanabad News : जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के धुरी बीघा गाव में सोमवार की शाम पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया । एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल की पहचान अखिलेश प्रसाद के रूप में हुई है । जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है । बताया जाता है कि, अखिलेश प्रसाद किसी गांव के कार्यक्रम में खाना खाने जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके छोटे भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । विवाद इस कदर बढ़ा कि, छोटे भाई ने चाकू निकालकर बड़े भाई पर कई बार हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया ।
इस हमले का कारण पारिवारिक संपत्ति और वृद्ध पिता की देखभाल को लेकर बताया जा रहा है । घायल अखिलेश प्रसाद के पत्नी बेबी कुमारी ने बताया कि, उनका देवर, छोटा भाई कई महीनों से पिता को अपने पास रखने को लेकर झगड़ा कर रहा था ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की । फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट