पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक और चुनावी वादा पूरा करते हुए राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में DBT के माध्यम से 10-10 हजार रूपये ट्रांसफर किया। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत अन्य कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को नीतीश सरकार की महिलाओं के लिए एक बेहतरीन कदम बताया और कहा कि जीविका दीदियों के दो भाई नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हमेशा उनके विकास और सशक्तिकरण के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र के अवसर पर माताओं और बहनों को उपहार दे कर आशीर्वाद लेना काफी सुखद है। राज्य की 75 लाख माताओं और बहनों के खाते में 10-10 हजार रूपये की राशि भेजी गई है जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। इससे समाज में उनका मान सम्मान बढ़ जायेगा। आज एक क्लिक में एक साथ 75 हजार महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रूपये चला गया और यह तभी संभव है जब आपने 11 वर्षों से मुझे प्रधान सेवक के रूप में चुना है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने यह स्वीकार किया था कि देश के गरीबों के लिए अगर दिल्ली से एक रुपया चलता है तो लोगों तक मात्र दस पैसा ही पहुंचता है। लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो हमने देश की 30 करोड़ महिलाओं का जनधन खाता खुलवाया और उनका आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक करवाया जिसका परिणाम है कि आज हर महिलाओं के खाते में सीधे रूपये पहुँच गए।
PM ने कहा कि जब मुझे इस योजना के बारे में बताया गया तो इसका विजन मुझे बहुत अच्छा लगा कि हर परिवार को इसका लाभ मिलेगा। शुरुआत में महिलाओं को दस हजार रूपये देने के बाद अगर वह कोई रोजगार करती हैं तो उन्हें दो लाख रूपये तक और वित्तीय सहायता दी जा सकती है। कॉर्पोरेट वर्ल्ड में इसे सीड मनी कहते हैं। इस योजना से बिहार की हमारी बहनें अनेक प्रकार के छोटे रोजगार शुरू कर सकती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको सिर्फ पैसे ही नहीं दिए जायेंगे बल्कि रोजगार शुरू करने के लिए ट्रेनिंग भी दिया जायेगा। बिहार में जीविका स्वयं सहायता समूह की बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध है। डबल इंजन की सरकार ने लखपति दीदी बनाने का एक अभियान शुरू किया है और मुझे लगता है कि अगर देश में सबसे अधिक लखपति दीदी कहीं होगी तो वह बिहार में ही होगी। हमारा एक ही लक्ष्य है कि आपके सपने पूरे हों। आपके परिवार और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पूरा करने के लिए आपको अधिक से अधिक अवसर मिले।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव से पहले बेऊर जेल से जुड़े एक मामले में अनंत सिंह को मिली..., पहले भी...
PM ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से बहन और बेटियों के लिए नए नए सेक्टर खुल रहे हैं, बेटियां बड़ी संख्या में फ़ौज और पुलिस में आ रही हैं। आज हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। PM ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि हम वह दिन भी नहीं भूल सकते हैं जब बिहार में राजद की सरकार ठिया उर उस वक्त अपराध और अराजकता की सबसे अधिक मार मेरे बिहार की माताओं और बहनों ने ही झेला है। वो दिन जब बिहार की बड़ी बड़ी सडकें टूटी फूटी होती थी, पुल पुलिया का नाम नहीं था तब सबसे अधिक तकलीफ किसे होती थी। बाढ़ में तो परेशानी इतनी हो जाती थी कि गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाती थी, गंभीर स्थितियों में भी उन्हें इलाज नहीं मिल पाता था। आपको इन स्थितियों से निकालने के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। हम आपको उन स्थितियों से बाहर निकालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद हम बिहार का विकास कर रहे हैं।
PM मोदी ने कहा कि इन दिनों बिहार में एक प्रदर्शनी लग रही है जिसके लिए मैं 30 वर्ष से बहनों को कहूँगा कि आपको जरुर देखना चाहिए। इस प्रदर्शनी में पुराने अख़बारों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जब आप उन अख़बारों को पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा, बुजुर्ग पढ़ेंगे तो उन्हें याद आएगा कि राजद के राज में बिहार में किस तरह का खौफ था, कोई घर सुरक्षित नहीं था। नक्सली हिंसा का आतंक बेलगाम था और इसका सबसे ज्यादा दर्द महिलाओं को सहना पड़ता था। ऐसा समय था कि डॉक्टर, आईएएस का परिवार तक राजद नेताओं के अत्याचार से नहीं बचा था। आज जब नीतीश जी के नेतृत्व में कानून का राज लौटा है तो सबसे अधिक राहत माताओं, बहनों ने महसूस की है। आज बिहार की बेटियां बेख़ौफ़ हो कर घर से निकलती हैं। अभी मैं बिहार की महिलाओं को सुन रहा था और उनका जो आत्मविश्वास है वह नीतीश कुमार की सरकार का ही नतीजा है। मैं जब बिहार आता हूं तो महिला पुलिसकर्मियों की संख्या देख मन खुश हो जाता है।
PM मोदी ने कहा कि अब बिहार को अब कभी भी उस अँधेरे में नहीं जाने देंगे, अपने बच्चों को बर्बाद होने से बचाने का यही रास्ता है। आपकी हर परेशानी दूर करना हमारा दायित्व है। पीएम ने कहा कि अभी नवरात्र चल रहा है, दिवाली और छठ पूजा आने वाली है, घर चलाने के लिए कैसे खर्च हो और पैसे कैसे बचाया जाये इस पर बहने दिन भर सोचती रहती हैं। इसके लिए भी NDA सरकार ने सोचा और 22 सितंबर से रोज इस्तेमाल की जाने वाली चीजों से GST हटा दी गई है और अब ये सामान सस्ते हो गए। घर और रसोई का बजट चलाने वाली महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी राहत है। बिहार की महिलाओं को जब भी अवसर मिला है, उन्होंने अपनी हिम्मत और संकल्प से बड़े बड़े बदलाव किये हैं। आपने साबित किया है कि जब महिला आगे बढती है तो पूरा समाज आगे बढ़ता है।
यह भी पढ़ें - कल उत्तर बिहार में होगा सियासी रण, प्रियंका-अमित शाह चंपारण की धरती पर साधेंगे वोट बैंक...