70 वीं बीपीएससी(पीटी) परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की माँग को लेकर गुरुवार को पुनः छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने बीपीएससी एवं सरकार विरोधी नारे लगाए। महात्मा गाँधी की शहादत दिवस पर पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर विभिन्न छात्र-युवा संगठन एवं बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठे रहे। जिससे बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ, तारामंडल की ओर जाने वाली मार्ग मे यातायात ठप हो गया। छात्र-युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सड़क पर बैठे आंदोलनकारी विद्यार्थियों एवं पटना विधि व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प भी हुई। इनकम टैक्स गोलंबर पर छात्र-युवा नेताओं ने सभा भी किया।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्य कमिटी सदस्य सुशील कुमार, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी,एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, आइसा के राज्य सचिव सबीर, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक शाश्वत शेखर, सोशल जस्टिस आर्मी के अध्यक्ष गौतम आनंद, एसएफआई की राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव, आरवाईए के राज्य सह सचिव विनय कुमार, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संस्कार राय, एआईवाईएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अफजल गनी ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा नहीं होती है तब तक पूरे विद्यार्थियों के साथ न्याय नहीं होगा. छात्र-युवा नेताओं ने आज बीपीएससी गेट के समीप अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन पर दमन का रास्ता अख्तियार करना बंद करे.मुख्यमंत्री तत्काल वार्ता कर इस जारी गतिरोध को समाप्त कराएं. कल 31 जनवरी को पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में होने वाले छात्र-युवा संसद में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि इस संसद में शामिल होने राज्य के अलग अलग हिस्सों से छात्र, युवा नेता, कई विधायक,शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे।
मौके पर आइसा की राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम, ऋषि, एआईएसएफ के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील उमराज,पटना जिला सचिव मीर सैफ अली, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार, एनएसयूआई के रमाकांत, प्रकाश, मासूम इजहार, सोशल जस्टिस आर्मी के देव शंकर आर्य, संगम राज, अजय पासवान, डीवाईएफआई के राज्य सचिव रजनीश कुमार समेत सैकड़ों छात्र- युवा मौजूद थे।