Daesh NewsDarshAd

युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया के जरिये दिया बड़ा हिंट...

News Image

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने प्लेयर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया के जरिये दोनों के तलाक की खबर को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इधर, इन तमाम गतिविधियों के बीच यजुवेंद्र चहल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बड़ी जानकारी शेयर की है. 

बता दें कि, चहल ने तलाक को लेकर तो खुलकर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन, उन्होंने अपने बयान में ये जरूर हिंट दे दिया है कि अभी बहुत कुछ बाकी है. यजुवेंद्र चहल से पहले धनश्री वर्मा ने भी पोस्ट शेयर की थी. लेकिन उन्होंने भी तलाक के मामले पर खुलकर कुछ नहीं कहा था. चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान शेयर किया. 

उन्होंने कहा कि, ''मैं बहुत सारे प्यार और सपोर्ट के लिए सभी फैंस का आभारी हूं. अभी मेरे देश, मेरी टीम और फैंस के लिए बहुत सारे ओवर्स डालने बाकी हैं.'' इधर, चहल ने बयान में कहा कि, ''मैंने हाल ही में नोटिस किया कि सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं. ये बातें सही भी हो सकती हैं और सही नहीं भी हो सकती हैं.'' बता दें कि धनश्री वर्मा ने भी तलाक को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image