नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव और मोकामा में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले को लेकर राजनीति काफी गर्म है। दुलारचंद यादव की हत्या मामले में विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है और सत्ता पक्ष के दबाव में आ कर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगा रहा है। इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि हमारे लिए इस वक्त न तो कोई पक्ष है, न ही विपक्ष है बल्कि सब समकक्ष है। वे सभी राजनीतिक दल अपनी उम्मीदवारी के साथ मतदाताओं को वोट करने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद हत्याकांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने पेशी के लिए लाया CJM कोर्ट, कुछ देर में...
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि एकसाथ मिल कर लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाएं। वहीं मैं हिंसा को लेकर कहना चाहता हूँ कि चुनाव आयोग मतदान के दौरान हिंसा की कोई भी गतिविधि के समझौता नहीं करेगा। किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि में शामिल होने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारे विभिन्न अधिकारी लगातार तैयार हैं और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। बिहार का यह चुनाव न सिर्फ पारदर्शिता के लिए जाना जायेगा बल्कि यह हमारी सक्षमता, सरलता और पर्व के रूप में मनाये जाने के लिए भारत और दुनिया के लिए नजीर होगा।
यह भी पढ़ें - नालंदा में बाल बाल बचे तेजस्वी, हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त अचानक...