kaimur : खबर कैमूर से है, जहां जिला जज के गार्ड पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। मारपीट कर गार्ड से पैसे, पर्स और बाइक छीन कर बदमाश फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक को बरामद कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अधार पर जानकारी जुटा रही है। जिला जज का गार्ड बक्सर जिला का निवासी है जो भभुआ कोर्ट के जिला जज अनुराग का गार्ड है।
वहीं, पीड़ित गार्ड शेषनाथ चौबे ने बताया कि, आज सुबह मैं बक्सर से भभुआ अपने बाइक से आ रहा था, तभी भभुआ-मोहनिया रोड में मंडलाकार जेल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने मुझे टक्कर मार दिया। जहां मैं गिर गया और वो लोग भी गिर गए। जिसके बाद उनके साथ दो बाइक पर सवार सभी 8 लोगों द्वारा मुझे मारपीट किया। जिसको लेकर मैं रास्ते में जा रहे लोगों से भी मदद की गुहार लगाया, लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी डांट कर भगा दिया। वहीं मुझसे इलाज के लिए पैसा मांगने लगें तो मैने कहा चलो अस्पताल में लेकिन उनके द्वारा मुझे मेरे बाइक पर बैठाया गया, जिसमें पीछे बैठा बदमाश मेरे पीठ में कुछ सटाया और बोला कि, चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे, जिसके बाद दो बाइक सवार दूसरे रास्ते से चले गए और यह दोनों मुझे सुवरन नदी के तरफ ले आए और मुझे मारपीट करने लगें, जिसके बाद मैने किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला और कुछ दूर स्थित हनुमान मंदिर में जा पहुंचा और लोगों से बचाने की गुहार लगाते हुए मंदिर में दरवाजा बंद करके छिप गया।
यही नहीं वह लोग वहां भी पहुंच गए, लेकिन मंदिर में मौजूद ज्यादा लोगों को देख कर बदमाश भाग निकले। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को अपने साथ ले गई और इलाज कराया। हालांकि, बदमाश गार्ड का पर्स 850 रुपए और बाइक को लेकर फरार हो गए।
वहीं इस मामले पर सेमरिया हनुमान मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि, एक व्यक्ति डरा सहमा हुआ अचानक से चिल्लाते मंदिर में आया और जान बचाने की गुहार लगाते हुए मंदिर में दरवाजा बंद करके छिप गया। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि, सरकारी डिपार्टमेंट का कर्मचारी है। हमलोगों की मौजूदगी की वजह से बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस गार्ड को अपने साथ ले गई।
वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि, एक पुलिस के जवान जो भभुआ सिविल कोर्ट परिसर में ड्यूटी करते हैं, जो आज सुबह मोहनिया की ओर से बाइक से भभुआ आ रहे थे। जहां रास्ते में जेल परिसर के पास कुछ बदमाशों के द्वारा लूट की नियत से इनके बाइक में टक्कर मारा और इससे मारपीट करते हुए इसे सेमरिया गांव के पास सुवरन नदी के पास ले गए, जहां से यह किसी तरह भाग निकला।
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को होते ही पुलिस मामले की त्वरित कार्रवाई करने में जुट गई। फिलहाल पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गार्ड के बाइक को बरामद भी किया है। पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है।
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट