Daesh NewsDarshAd

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, तोड़ दिया खुद का ही रिकॉर्ड....

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है, जिस पर फैंस की नजरें टिकी रहती है. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने तो कमाल ही कर दिखाया है. दरअसल, जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच डाला और खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है. बता दें कि, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है..

बता दें कि, शॉन विलियम्स, क्रेग इरविन और ब्रायन बैनेट के शतक की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए हैं. तो वहीं, दूसरे दिन जिम्बाब्वे ने 386 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया था. शॉन विलियम्स पहले ही दिन सेंचुरी को अंजाम दे चुके थे. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों से सुसज्जित पारी में 154 रन बनाए, जो टेस्ट मैचों में उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है. 

दूसरी ओर मैच के दूसरे दिन क्रेग इरविन ने जावा बिखेरा और खासतौर पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बटोरे. इरविन की पारी 104 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई. जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पूर्व टेस्ट मैच की किसी एक पारी में जिम्बाब्वे का सर्वोच्च स्कोर 563 रन था, जो उसने साल 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. अब उसके 23 साल बाद जिम्बाब्वे ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए पहली पारी में 586 रन बनाए हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image