Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्णिया में एक बड़े व्यवसायी की सरेआम हत्या, ग्राहक बनकर आया था अपराधी..

A big businessman was murdered openly in Purnia, panic sprea

PURNIA- बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां, देखो अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना से अन्य दुकानदार काफी आक्रोशित हैं, और बाजार बंद करवा कर  प्रदर्शन किया है.

 हत्या की यह घटना पूर्णिया के भवानीपुर मुख्य बाजार की है. यहां अपने दुकान के काउंटर पर बैठे गोपाल यादुका की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधी ग्राहक बनकर आए थे, और सामान का आर्डर किया था. जब दुकानदार का स्टाफ सामान लाने अंदर गया, उसके बाद अपराधियों ने दुकानदार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

 इस हत्या से आक्रोशित  व्यवसायों ने मुख्य बाजार बंद करवा दिया. वही मौके पर पहुंची पुलिस काफी  समझा बूझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने जल्द ही अपराधियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. वहीं सत्य से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है.


 पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp