Chapra - सारण में शराब लेकर भाग रहे दो युवकों का उत्पाद विभाग की टीम पीछा कर रही थी इसी बीच दोनों युवक उत्पाद विभाग की गाड़ी के नीचे आ गया और उसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ है ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी पर पथराव किया है और कई घंटे तक बवाल करते रहे. उत्पाद विभाग की पुलिस जान बचाकर वहां से भाग खड़ी हुई है.गाड़ी को लोगों ने पत्थर से क्षतिग्रस्त किया है मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब में संलिप्प्ट युवक नहीं थे लेकिन उत्पाद पुलिस ने गाड़ी से कुचलकर जान ले ली.
मिली जानकारी क़े अनुसार सारंग उत्पाद विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को शराब ले जाते देखा और उसका पीछा किया गया। लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय अपनी स्पीड बढ़ा दी जिस पर उत्पाद विभाग के द्वारा भी अपनी स्पीड बढ़ाई गई और उसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा जख्मी है.उत्पाद पुलिस और प्रशासन इसे दुर्घटना बता रहा है.
उत्पाद विभाग के अधीक्षक केशव कुमार झा ने कहा की कार्रवाई के दौरान पकड़ने में दुर्घटना हो गई है और शराब जप्त किया गया है.एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने भी शराब बरामद करने की पुष्टि की है और इस दुर्घटना बताया है.यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के दैनिक टोला के समीप हुई है जहां स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई है कि दूसरा गंभीर रूप से घायल है घटना के तुरंत बाद वहां भारी हंगामा शुरू हो गया. मृतक की पहचान बबुरबानी गांव के 30 वर्षीय संजीत कुमार राय के रूप में हुई है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट