Join Us On WhatsApp

पश्चिम चंपारण में 15 शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई..

A boat carrying 15 teachers capsized in the Gandak river in

Bettiah -खबर पश्चिम चम्पारण से है, जहां करीब 15 शिक्षकों को गंडक नदी पार करा रही  नाव दूसरे नाव से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें कई शिक्षक शिक्षिका डूबने लगे, पर नाविक और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके इन शिक्षक- शिक्षिकाओं को बाहर निकाला.

यह हादसा जिले के बैरिया के पटजीरवा गंडक घाट पर हुई. नाव पलटते ही अफरातफरी मच गई, पर राहत की खबर रही कि सभी शिक्षकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। बेतिया से सभी शिक्षक दियारा के विभिन्न विद्यालयों में जा रहे थे। शिक्षकों ने इस घटना के बाद नाराजगी जाहिर की है। बताया जाता है कि नाव जैसे ही खुली उसका संतुलन एक दूसरे नाव से टकराने के बाद बिगड़ गया और शिक्षकों की नाव पलट गई.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp