Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बगहा इलाके में किसानों और मजदूरों से भरी नाव गंडक में डूबी..

A boat carrying farmers and labourers in Bagha sank in the G

Bagha -बगहा में नदी पार करते समय एक नाव हादसे का शिकार हो गया. पिपरासी थाना क्षेत्र में गंडक नदी में एक नाव हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि एक छोटी नाव पर 6 लोग सवार होकर धान की रोपनी करने के लिए दियारा जा रहे थे, नदी से गंडक नदी पार कर रहे थे. इसमें 4 महिला समेत 6 लोग सवार थे. इसी दौरान नदी के बीच में जाने पर नाव फट गया. जिसकी वजह से सभी 6 स्वर डूब गए. हालांकि बंद पर खड़े युवकों ने तत्काल पांच लोगों को बचा लिया पर परसौनी गांव निवासी विशुन शर्मा की पत्नी माया देवी डूब गई है,जिसकी खोजबीन जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और CO मौके पर पहुंचे और फिर एसडीआरएफ को सूचना देकर बुलाया.एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन कर रही है.बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp