Daesh NewsDarshAd

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में कोसी नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी..

News Image

BREAKING - बड़ी खबर दरभंगा से है जहां कोसी नदी में नाव पलट गई है. इस नाव पर कुल पांच महिलाएं और लड़कियां सवार थी.

 मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुशेश्वरस्थान पूर्वी के ऊजआ गांव के पास हुई है । इस हादसे की पुष्टि कुशेश्वरस्थानव सीओ गोपाल पासवान ने की है.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि महिलाएं और युवती मवेशी का चारा लेकर नाव से वापस लौट रही थी, तभी उनकी नाव डूब गई. किसी तरह से चार महिलाओं ने तरकर अपनी जान बचाई, जबकि स्वाति कुमारी नामक युवती डूब गई. उसकी तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है.

 लापता स्वाति ऊजआ गांव की निवासी है. उसके डूबने की सूचना के बाद से ही परिवार में हर काम अच्छा हुआ है परिजनों का रो रो का बुरा हाल है.

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image