Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BREAKING :दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में कोसी की उप धारा में नाव डूबी.

A boat full of passengers sank in the tributary of Kosi in D

Breaking :- बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले से है जहां कोसी की उप धारा में नाव पलट गई है इस नाव पर आठ लोग सवार थे और दो बाइक भी लदी हुई थी.

ये हादसा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान हुआ है ।नाव डूबने के बाद कई यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए हैं लेकिन कई अभी भी लापता है जिनकी खोजबीन की जा रही है.

 सूचना के बाद गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन कर रही है इसके साथ ही स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानेदार भी मौजूद हैं.


 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp