Join Us On WhatsApp

बेगूसराय में छात्र-छात्राओं से भरी नाव पलटी..

A boat full of students capsized in Begusarai

Begusarai - 25 से अधिक छात्र-छात्राओं से भरी नाव अचानक पलट गई जिसके बाद अफरा तफरी मच गई.. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद इन छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला.

यह हादसा बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा बैंती नदी की की है.

ग्रामीणों के अनुसार नाव में अचानक पानी भरने से अफरा-तफरी मच गई इससे बच्चे इधर-उधर भागने लगे. नाव से नदी पार कर सभी बच्चे मध्य विद्यालय मखवा जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटित हुई.ग्रामीणों ने बताया कि बैंती नदी में पुल नहीं रहने से बच्चे नाव से स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं. वहीं, कुछ बच्चे 3 किलोमीटर दूरी तय कर मखवा मिडिल स्कूल वदिया होते हुए पहुंचते हैं. बहरहाल, समय रहते ग्रामीणों ने सभी बच्चों की जान बचा ली नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

 बेगूसराय से राजीव की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp